
काशीपुर। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओ में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों कोे सौंप दिये। भ्
जानकारी के अनुसार फौजी कालोनी कुंडेश्वरी निवासी 20 वर्षीय विवेक रावत पुत्र विनोद कुमार रावत बीती रात्रि बाइक से अपने घर जा रहा था कि कुंडेश्वरी रोड स्थित आरटीओ ऑफिस के पास सीमेंट से भरे ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विवेक को सरकारी अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना में जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी अमित पुत्र नन्हे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अमित की धर्मपुर पुलिस चौकी के पास मीट की दुकान है वह अपनी दुकान बंद कर कल शाम 6 बजे वहीं पर स्थित अपने भाई की दुकान पर पैदल ही जा रहा था कि उसे एक कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु काशीपुर भेजा है तथा घटना करने वाले वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।