Aaj Ki Kiran

सड़क दुर्घटना में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी के सुपुत्र की मौत

Spread the love



पटना ।छठ के प्रातरूकालीन अर्घ्‍य के दिन बुरी खबर सामने आई है।मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार के सुपुत्र राजवीर शेखर की पटना-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। राजवीर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त होकर पानी भरे गढ़े में जा गिरी। कार में राजवीर के साथ दोस्त भी सवार था, जो बुरी तरह जख्मी हो गया है। हादसा उस वक्‍त हुआ, जब राजवीर अपने दोस्त के साथ छठ पूजा में शामिल होने पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे।
इसी दौरान मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर दौलतपुर-देवरिया में हादसा हुआ। दुर्घटना में सिटी एसपी के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। उनके बुरी तरह घायल दोस्‍त अंगद को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल अंगद ने बताया कि पटना-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर जब वे दोनों कार से जा रहे थे, तभी कोई दूसरी गाड़ी सामने आ गई। बचने की कोशिश के दौरान कार पानी भरे गढ़े में जा गिरी। दोस्‍त अंगद के अनुसार कार को राजवीर शेखर ही चला रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने कार को कब्‍जे में ले लिया है। घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

One thought on “सड़क दुर्घटना में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी के सुपुत्र की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *