काशीपुर। मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की ईलाज के पांच दिन बाद मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना आईटीआई क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी गौतम कुमार पुत्र )षिपाल पांच दिन पूर्व अपनी बाइक से घर आ रहा था कि शुगर फैक्ट्री के पास उसकी बाइक में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तथा गौतम बुरी तरह घायल हो गया। घायल गौतम को पहले सरकारी अस्पताल ले गये। अस्पताल में मौजूद डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। परिजन गौतम को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गये। जहां गौतम ने बीती शाम दम तोड़ दिया। परिजन गौतम के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये यहां ले आये। आज पुलिस ने गौतम के शव का यहां पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले किया। मृतक अलीगंज रोड पर स्थित एक पेपर मिल में शिफ्ट इंचार्ज था। गौतम के एक दस वर्षीय पुत्री व एक 7 वर्ष का पुत्र है।