काशीपुर 21 अक्टूबर। सट्टेबाजी व कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाती पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों का संबंधित धाराओं के तहत चालान किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा आॅपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत समस्त जनपदों को अवैध सट्टे की बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में ऊधमसिंहनगर के एसएसपी, एसपी काशीपुर व एसपी रुद्रपुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक काशीपुर के द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम के द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार एवं निर्देशन में काशीपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कटोराताल क्षेत्रांतर्गत एक मेडिकल स्टोर के समीप अवैध सट्टे की खाईबाड़ी करते मौहल्ला महेशपुरा निवासी मौहम्मद फरीद पुत्र कलुआ को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के मोबाइल में भी काफी मात्रा में सट्टा पर्चियां व्हाट्सएप के माध्यम से लेनदेन करना पाया गया। इसके साथ ही उसके पास एक सट्टा डायरी मय पेन, मोबाइल फोन व 10,120 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 13 जी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर, एसओजी का. दीपक कठैत, का.जरनैल सिंह, का. कैलाश तोमक्याल, का. विनय, का. गिरीश कांडपाल शामिल थे। उधर कुंडेश्वरी पुलिस चैकी में तैनात कां. कुलदीप सिंह ने भट्टा कालौनी से अरुण सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी भट्टा कालौनी दोहरी वकील को भट्टा कालौनी में नहर पुलिया के पास से एक कट्टे में भरे 40 पाउच कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 ;1द्ध केतहत उसका चालान किया है।