Aaj Ki Kiran

संदिग्ध परिस्थितियों में नावालिग ने फांसी लगाकर दी जान

Spread the love
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए



काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में आज एक नावालिग ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसई इस्लामनगर निवासी गुलाम नबी की पुत्री ने आज संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब वह आज सुबह 10 बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसकी मां ने रसोई के अंदर लगी जाली से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। उनकी लाडली पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी से लटकी हुई थी। बताया गया कि मृतका के पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं जिस वजह से वह पटना गए हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा तथा कुंडा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा भरकर मृतका को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिससे ग्रामीणों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मृतकों के परिजनों ने शव फांसी से उतार दिया था। परिजन बता रहे हैं कि मृतका दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। साथ ही पुलिस को दुपट्टा भी बरामद हो चुका है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मृतका मदरसे में पढ़ाई करती थी तथा पिछले कुछ दिनों से वह मदरसे भी नहीं जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *