काशीपुर। एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बिहार के करनपुर सुकोला निवासी सागर जी ठाकुर पुत्र चिंरजीवी ठाकुर यहां हरियावाला गांव में किराये के मकान में रहकर प्रकाश पाइप फैक्ट्री में काम करता था। आज सुबह उसका शव कमरे के अंदर ही मिला। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिचितों ने बताया कि सागरजी ठाकुर करीब दो साल से प्रकाश पाइप में शिफ्ट इंचार्ज के पद पर तैनात था।