काशीपुर। श्री बालाजी पावन धाम मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए राम भक्तों की टोली ने आज मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर से प्रभात फेरी की शुरूआत की।
प्रभात फेरी गंगे बाबा मंदिर चौक, किला तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी व मुख्य बाजार से होते हुए मौहल्ला कटरामालियान की गलियों से गुजरती हुई नई सब्जी मंडी, तहसील रोड, एमपी चौक व सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया मार्ग से मौहल्ला काजीबाग, कटोराताल, खालसा, कानूनगोयान व पक्काकोट में काली मंदिर रोड से होते हुए श्री बालाजी पावन धाम मंदिर पहुंची। यहां श्रीराम आरती व हनुमान चालीसा के उपरांत प्रसाद वितरण कर प्रभात फेरी का विधिवत समापन किया गया। इस बीच मां मनसा देवी मन्दिर समिति समेत जगह-जगह लोगों ने प्रभात फेरी में शामिल रामभक्तों का स्वागत एवं उत्साह वर्धन किया। इस दौरान राजेन्द्र माहेश्वरी, विकास शर्मा खुट्टू, मुकेश गिरी, नरेश कुमार, महेश चन्द्र, सुनील कुमार, योगेश जोशी, शंकर पेन्टर, सर्वेश कुमार सक्सेना, जीवन सैनी, सर्वेश शर्मा, आशीष खुट्टू, सौरभ शर्मा, विपुल शर्मा, मोनू, सौरभ पुष्पक, अभिषेक, अंकित शर्मा, विपिन कुमार, अनुज शर्मा, आयुष शर्मा, विशेष कुमार, सौरभ कुमार, राजू, अंशुल कुमार, राहुल, नितिन कुमार, ललिता रानी, रानी, मीनाक्षी, लक्ष्मी, रेखा, प्रियंका, वंशिका, महिमा, सि(ी, अनन्या व साक्षी आदि बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहे। उधर राजपुरम मंदिर समिति, मानपुर रोड काशीपुर की ओर से शुक्रवार को मानपुर रोड पर प्रभु विहार, पदमावती कालोनी, यादव चक्की के पीछे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।