श्री ठाकुर महासभा की प्याऊ का श्रीचैती मेले में विधिवत शुभारम्भ

काशीपुर। श्रीचैती मेला में श्री ठाकुर महासभा की प्याऊ का आज शुभारम्भ विधिवत हो गया। प्रातः 10 बजे श्री ठाकुर महासभा के संरक्षक डा0 प्रेम शंकर द्वारा फीता काट कर प्याऊ का शुभारम्भ किया। महासभा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले 98 सालों से हमारे बुर्जुगोें द्वारा श्री चैती मेले में यह प्याऊ ठाकुर समाज के सहयोग से लगातार लगती आ रही है। उन्होंने सभी दानदाताओं को आभार भी प्रकट किया।
सभा के महामंत्री गोपाल ठाकुर ने कहा कि श्रीठाकुर महासभा चैती मेला प्याऊ अष्टमी से त्रयोदशी तक लगाई जाती है। क्योंकि अष्टमी के दिन देवी जी मेले में विराजमान हो जाती है बाहर से आये श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद चढ़कर मेले में लगी प्याऊ में विश्राम करते है। प्याऊ में श्रद्धालुओं के प्याऊ में मिनरल वाटर, रात्रि विश्राम के लिए गद्दों की व्यवस्था आदि महासभा निःशुल्क करती है। महासभा द्वारा नवमी, दशमी, एकादशी तीनों दिनों तक मेले में विशेष व्यवस्था की जाती है।
इस अवसर पर वीर सिंह, नवनीत कुमार, पंकज ठाकुर, पवन ठाकुर, अजय कुमार हरप्रसाद, राजेश ठाकुर, हर्षित ठाकुर, सुधीर ठाकुर, वैभव ठाकुर, महिला उपाध्यक्षा रेनू ठाकुर, श्रीमती रिंकू ठाकुर, कल्पना ठाकुर, रितू ठाकुर, सोनी ठाकुर, मीनू ठाकुर आदि उपस्थित रहे।