Aaj Ki Kiran

श्री गुरू नानक इण्टर कालेज में रोटरी के सौजन्य से निर्मित कम्प्यूटर लैब का लोकार्पण

Spread the love

काशीपुर। श्री गुरू नानक इण्टर कालेज में आज नव निर्मित कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि एकेएस रोटेरियन पवन अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2022.23 एवं विशिष्ट अतिथि मेजर डोनर पीडीजी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, पीडीजी शरत चन्द्रा, डीआरएफसी 2022-25 साथ ही मेजर डोनर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट, एमपीएचएफ डॉ. सुरूचि सक्सेना सचिव रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट, रो. राज मेहरोत्रा परियोजना समन्वयक रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर की उपस्थिती में वॉलमेट टैक्नोलाजीज प्रा.लि. एवं आरआई डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के अन्तर्गत नवीनीकृत कम्प्यूटर लैब का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रो. डॉ. नरेश मेहरोत्रा, सुरेन्दर पाल, बाबा हरि सिंह, जोगन्दर सिंह, सरजिन्दर सिंह, रोटरी क्लब काशीपुर के अध्यक्ष अतुल असावा, सचिव नवीन अरोरा, रो. दीप मल्होत्रा, रो. टीएस सोढ़ी, सुभाष शर्मा, अनिल लड्डा, राजीव घई, रेनू रावल, प्राची अग्रवाल, रेखा जिन्दल, प्रधानाचार्या डॉ. सुरूचि सक्सेना एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *