लखनऊ। प्रदेश में 12 दिसंबर से पीएम व सीएम अन्न वितरण योजना के तहत 80 हजार राशन दुकानों पर मुफ्त डबल राशन वितरण का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। भाजपाई इन दुकानों पर राशन बंटवाएंगे। राशन, खाद्य तेल, दाल व नमक वितरण के लिए पार्टी केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार का धन्यवाद भी करेगी।
प्रदेश महामंत्री एवं लाभार्थी संपर्क अभियान के संयोजक अमरपाल मौर्य ने गुरुवार को बताया कि सभी दुकानों पर मुफ्त डबल राशन वितरण 12 दिसंबर से शुरू होगा। भाजपा इन 80 हजार राशन दुकानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि लाभार्थियों को राशन के साथ दाल, खाद्यान तेल व नमक भी वितरित करेगें। उन्होंने कहा कि कोरोना की विपदा के समय से ही केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। लगातार केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है।