काशीपुर। महाशिवरात्रि पर्व के चलते आज हजारों कांवरियों व अन्य श्र(ालुओं ने मोटेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। नगर के अन्य मंदिरों पर भी भक्तों की भारी भीड़ जमा हुई। इसके अलावा चैती मेला परिसर में शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया। मेेले में श्र(ालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए हजारों शिवभक्त हरिद्वार से कांवर में पवित्र गंगाजल लाते हैं और यहां चैती परिसर स्थित श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर, जसपुर खुर्द स्थित श्रीबांसियों वाला शिव मंदिर, मौहल्ला पक्काकोट स्थित श्री नागनाथ मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक कर कांवर चढ़ाते हैं। इस अवसर पर चैती परिसर में मेला आयोजित किया जाता है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया गया था। कांवर यात्रा भी प्रतिबंधित थी। यही वजह रही थी। इस बार बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवर लाये और शिवरात्रि के मेले में भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं व बच्चों ने झूलों व खानपान का लुत्फ उठाते हुए जमकर खरीदारी की। वहीं भगवान शिव का जलाभिषेक करने को मंदिर के बाहर लंबी कतार देखी गयीं। मेले में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस चौकसी बरत रही है। एसपी चन्द्रमोहन सिंह, आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी के साथ ही पुलिस फोर्स मौजूद है।