-पुलिस ने किया जल्द ही खुलासा करने का दावा
काशीपुर। स्कूल संचालक के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही घटना के खुलासे के लिए एसपी के निर्देशन में चार टीम बनाई हैं। पुलिस का दावा है कि डकैतों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जनपद रामपुर के सीकरा पट्टी स्थित मूंगा देवी हाईस्कूल के संचालक यशपाल सिंह चौहान काशीपुर में दढ़ियाल रोड पर हाईवे से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर हनुमान नगर में मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। मकान में ही दो युवतियां बतौर किरायेदार रहती हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी उमा देवी किसी काम से अपने मायके बिजनौर गई थीं। घर पर यशपाल चौहान व उनका दस वर्षीय बेटा हिमांग उर्फ हनी थे। यशपाल के अनुसार रात करीब एक बजे वह और उनका बेटा मकान की दूसरी मंजिल के बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान, हथियारबंद नकाबपोश डकैत उनके घर में घुसे। डकैतों ने उन्हें उठाकर अलमारी की चाबी मांगी। मना करने पर उन्होंने उनके सिर पर तमंचे की बट से वार किया जिससे वह घायल हो गए। जब उन्होंने शोर मचाया तो डकैतों ने उनके हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बैठा दिया और बेटे को मारने की धमकी दी। इसके बाद चौहान ने उन्हें अलमारी की चाबी दे दी। अलमारी खोलकर बदमाश उसमें रखे करीब 40 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व दस हजार रुपये लूट कर करीब डेढ़ बजे घर से बाहर गए और कुछ दूरी पर हवाई फायरिंग करते हुए सीसीटीवी की डीबीआर लेकर फरार हो गए। शोर सुनकर दूसरी मंजिल पर रहने वाली किरायेदार युवती मणिका और सलोनी की आंख खुल गई। उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फोन करके पड़ोसियों को जानकारी दी। जब तक पड़ोसी आए तब तक हथियारबंद डकैत लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो चुके थे। इसके बाद पड़ोसियों ने 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, एसएसआई प्रदीप मिश्रा आईटीआई थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी और सीओ ने पीड़ित स्कूल संचालक और उनके बेटे से घटनाक्रम की जानकारी ली। उधर, घटना की जानकारी पर यशपाल चौहान की पत्नी उमा देवी भी बुधवार सुबह घर पहुंच गई। आसपास के लोगों का कहना था कि वारदात के समय दो डकैत घर के बाहर भी खड़े थे जबकि अन्य घर में वारदात को अंजाम दे रहे थे। एसपी अभय सिंह के अनुसार अज्ञात पर केस दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच करते हुए लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चार टीमें गठित की गई हैं, जो संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
उधर एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि स्कूल संचालक के घर हुई वारदात को लेकर पुलिस गंभीर है। खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गईं हैं। ये टीमें अलग-अलग जगह भेजी गईं हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।