शामली के चिकित्सक ने कार के अंदर खुद को गोली मारकर दी जान

Spread the love

मेरठ। सहारनपुर के छुटमलपुर में शनिवार रात करीब दस बजे कार सवार चिकित्सक ने चमारीखेड़ा टोल प्लाजा के पास स्थित एक होटल के सामने कार में ही खुद को अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शामली के रहने वाले डॉ राकेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी देहरादून जाते समय चमारीखेड़ा टोल प्लाजा के पास एक रेस्टोरेंट पर रुके थे। काफी देर तक दोनों के बीच बातें होती रही। सीसीटीवी फुटेज में वह कभी कार में बैठे तो कभी नीचे टहलते नजर आ रहे है। इसी दौरान पत्नी बाथरूम चली गई, तभी पति ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस तलाश रही सुसाइड की वजहगोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस यह मान रही है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। पुलिस के अनुसार मृतक डॉ राकेश कुमार शामली में बुढ़ाना रोड पर एक नर्सिंग होम में कार्यरत थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के पीछे की वजह तलाश की जा रही है।खुशमिजाज व्यक्ति थे डा. आरके सिंहएमबीबीएस एमडी (ईएनटी) डा. आरके सिंह 20 वर्ष से अधिक समय से शामली के बुढ़ाना रोड पर क्लीनिक चला रहे थे। मूल रूप से मेरठ के गांव धंजू (पल्लवपुरम के पास) निवासी थे और उनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। आइएमए शामली के अध्यक्ष डा. अकबर खान ने बताया कि डा. आरपी सिंह बहुत खुशमिजाज व्यक्ति थे। शुक्रवार को ही एक शादी में मुलाकात हुई थी और कहीं से कहीं तक कोई तनाव उनके चेहरे पर नहीं था। पहले की तरह वह हंसी-मजाक कर रहे थे। अब क्या ऐसी परिस्थिति रहीं कि उन्हें जान देनी पड़ी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello