बुलंदशहर। शादीशुदा प्रेमी के साथ प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों बदहवास हालात में पड़े मिले। जबतक राहगीर उन्हें अस्पताल पहुंचाते उससे पहले युवती ने दम तोड़ दिया, जबकि प्रेमी की अस्पताल में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एक मोहल्ला निवासी शादीशुदा युवक (24) का मोहल्ले की ही युवती (20) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक युवती के पड़ोस में रहता था। युवक से प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर युवती के परिजन ने विरोध किया लेकिन युवक और युवती नही माने। बताया जाता है कि सोमवार को युवती कोचिंग के लिए घर से निकली थी। युवक युवती बाइक से फरार हो गए। सोमवार देर शाम चोला क्षेत्र में गांव बिरोड़ी गेट के पास प्रेमी युगल राहगीरों को बदहवास अवस्था में मिले।

888slot khuyến khích người chơi cá cược có trách nhiệm và luôn cung cấp các công cụ kiểm soát rủi ro tài chính hiệu quả. TONY01-06H