मेरठ। मेरठ जिले में शादी के बाद धमाकेदार एंट्री को यादगार बनाने के लिए दूल्हा- दुल्हन ने ओपन कार में बैठकर हर्ष फायरिंग कर दी। दूल्हा- दुल्हन की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी की मानें तो जिस हथियार से फायरिंग हुई है उसकी भी जांच की जाएगी। वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामला मेरठ के मवाना क्षेत्र का है। जहां नई नवेली दुल्हन ओपन कार में बैठकर आई और टशन दिखाने के लिए दूल्हे ने कार में दुल्हन का हाथ पकड़कर एक के बाद एक 4 राउंड फायरिंग की। दुल्हन की धमाकेदार एंट्री को देखकर मोहल्ले वालों ने भी दांतों तले उंगली दबा ली। दूल्हा- दुल्हन की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मेरठ के थाना मवाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद दोनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
वायरल वीडियो 26 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में विदाई के समय कार के अंदर बैठे दूल्हा-दुल्हन एक साथ पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वीडियो नगर के एक प्रतिष्ठित परिवार की लड़की के निकाह का बताया जा रहा है। इस संबंध में एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि वीडियो हमें मिली है। मामले की जांच की जा रही है। हर्ष फायिरंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।