शादी के बाद दुल्हन बनकर ऊधमसिंह नगर जिले में पहुंची महिलाओं की सूची बनाई जाएगी

Spread the love


हल्द्वानी। शादी के बाद दुल्हन बनकर ऊधमसिंह नगर जिले में पहुंची महिलाओं की सूची बनाई जाएगी, जिससे मतदाता पुनरीक्षण का कार्य बेहतर ढंग से किया जा सके। नवनियुक्त डीएम युगल किशोर पंत ने निर्देश दिया है कि किसी भी व्यक्ति का नाम दो जगह दर्ज नहीं होना चाहिए। इसके लिए शादी कर जिले में पहुंची महिलाओं का नाम पूर्व जगह से कटवाया जाए। इससे पहले जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कलक्ट्रेट पहुंचकर शहीद ऊधमसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान डीएम को गार्ड आफ ऑनर भी दिया गया। एक दिसंबर को चार्ज लेने के बाद डीएम ने बृहस्पतिवार से कार्य शुरू किया। डीएम ने कलेक्ट्रेट कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुरानी हो चुकी अलमारियां व कुर्सियों को पेंट करने तथा अनावश्यक सामान को स्टोर में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का नाम दो जगह दर्ज न हो, इसका ध्यान रखा जाए। डीएम ने तहसील, आपदा कंट्रोल रूम, उपभोक्ता फोरम आदि का निरीक्षण किया। सीएम हेल्पलाइन के मामले शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम जयभारत सिंह, ललित नारायण मिश्र, ओसी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार नीतेश डागर आदि थे।
कहा, निष्पक्ष कराएं जाएंगे चुनाव
रुद्रपुर। नवनियुक्त डीएम युगल किशोर पंत सड़कों के गड्ढे और शहर की गंदगी पर भी गंभीर दिखे। प्रेस वार्ता के दौरान डीएम ने दोनों समस्याओं पर चिंता जाहिर करते हुए इसे प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया है। बृहस्पतिवार को एपीजे कलाम सभागार में वार्ता के दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट यहां न फैले, इसके हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से हल करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello