शहीदी नगर कीर्तन आज पहुंचेगा काशीपुर, सीएम धामी कल करेंगे संगत के दर्शन
-विधायक एवं पूर्व विधायक ने दी विस्तृत जानकारी

काशीपुर। श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के गुरु गद्दी पर बैठने के 350वें वर्ष दिवस एवं सिक्ख समाज के 9वें गुरु तेगबहादुर साहब जी एवं उनके साथ ही शहीद हुए भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अमृतसर साहिब के द्वारा एक शहीदी नगर कीर्तन जो आसाम से चलकर लगभग 2500 किमी. में जगह-जगह पर सिक्खों के बड़े स्थानों पर रुकते हुए सोमवार 8 सितंबर को काशीपुर श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारे में विश्राम कर मंगलवार 9 सितंबर को प्रातः 8 से 9 बजे के बीच दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा। बाजपुर रोड स्थित आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने उक्त जानकारी पत्रकारों को दी।
वहीं, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बताया कि यह शहीदी नगर कीर्तन ऐतिहासिक है। इतिहास यह बताता है कि मुस्लिम काल में औरंगजेब के द्वारा यह कहते हुए कि हिन्दुस्तान के हर हिन्दू को मुसलमान बनाया जाना है। कश्मीर के पंडित दुःखी होकर पंजाब में आनन्दपुर साहब पहुंच कर श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी को मिले और अपना दुःख बताया। औरंगजेब श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी मुस्लिम धर्म अपनाने के प्रति असमर्थ रहा एवं दिल्ली में जहां शीशगंज गुरुद्वारा है वहां उनका कत्ल कर दिया गया। तदोपरांत औरंगजेब ने जनेऊ उतारकर मुसलमान बनाने का आदेश वापस ले लिया। विधायक श्री चीमा ने बताया कि संबंधित नगर कीर्तन में उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंच रहे हैं। मुख्यमन्त्री श्री धामी का संभवतः रात्रि विश्राम काशीपुर में होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री 9 सितम्बर को 8 से 9 बजे के बीच गुरुद्वारा साहिब में संगत के दर्शन करेंगें और गुरू ग्रन्थ साहिब जी को मत्था टेकेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता आशीष गुप्ता भी उपस्थित रहे।