काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस बार एसोसिएशन के प्रांगण में मनाया गया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की गुरु तेग बहादुर जी का जन्म 1 अप्रैल 1621 में अमृतसर में हुआ था उनके पिता का नाम गुरु हरगोबिंद सिंह और माता का नाम नानकी था सिखों के नौवें श्री गुरु तेग बहादुर जी को 24 नवंबर 1675 में औरंगजेब ने उनको धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म ना अपनाने पर चांदनी चौक दिल्ली में उनकी हत्या कर दी थी। शहीदी दिवस सप्ताह में उनके बलिदानों को याद कर हम सब उनसे प्रेरणा लें। सरदार कश्मीर सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर की शहादत के लिए उन्हें सम्मान के साथ हिंद की चादर कहा जाता है। उन्होंने धर्म परिवर्तन की बजाए औरंगजेब के अत्याचारों के खिलाफ अपनी शहादत को चुना उन्होंने अपने सर्वाेच्च बलिदान से सभी के लिए धार्मिक स्वतंत्रता का संदेश दिया। संचालन बार एसोसिएशन के सचिव प्रदीप चौहान ने किया। इस मौके पर
ताजबर अब्बास नक्वी, अनिल कुमार शर्मा, सनत पैगिया, भास्कर त्यागी, कैलाश बिष्ट, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, रहमत अली खान, कश्मीर सिंह एडवोकेट, सुखदेव सिंह एडवोकेट, अमृतपाल सिंह एडवोकेट, आनंद स्वरूप रस्तोगी एडवोकेट, हरीश नेगी एडवोकेट, प्रीति शर्मा एडवोकेट, रईस अहमद एडवोकेट, सैयद आसिफ अली, जहांगीर आलम आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।