शराब बनाने के 2 हजार लीटर अवैध ईएनए के साथ एक गिरफ्तार
-काशीपुर की एक फैक्ट्री से जुड़े लोगों की भूमिका की भी हो रही जांच

काशीपुर। एसएसपी मणिकान्त मिश्रा के निर्देशानुसार नशा तस्करांे पर की जा रही कार्यवाही के तहत काशीपुर पुलिस व उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने संयुक्त रुप से की बड़ी कार्यवाही करते हुए शराब बनाने के उपयोग में लाये जाने वाले 2 हजार लीटर अवैध ईएनए ;एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहलद्ध के साथ एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त द्वारा प्राथमिक पूछताछ में काशीपुर की एक फैक्ट्री से निर्मित माल बताये जाने पर उक्त फैक्ट्री से जुड़े लोगों की भूमिका की भी की जांच की जा रही है।
16 मई 2025 को गौतम बु( नगर उत्तर प्रदेश से एसटीएफ उत्तर प्रदेश मय पुलिस टीम के थाना रेहड में पंजीकृत धारा 3;5द्ध, 303;2द्ध, 317;2द्ध, 274, 275 बीएनएस एवं 60/72 आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त सुखविन्दर सिंह उर्फ सेठी पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधमसिंहनगर की तलाश में चौकी कुण्डेश्वरी आये जहां चौकी कुण्डेश्वरी पुलिस द्वारा एसटीएफ टीम के साथ चौकी कुण्डेश्वरी क्षेत्र में उक्त सुखविन्दर सिंह के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त के घर से 08 प्लास्टिक के नीले रंग के केनों में 50-50 लीटर ईएनए ;एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहलद्ध बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा अवैध तरीके से शराब बनाये जाने तथा बिना प्राधिकार के ईएनए ;एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहलद्ध कब्जे में रखना पाये जाने पर अभियुक्त के विरू( कोतवाली काशीपुर में धारा 3;5द्ध/274/275/317;4/317;5द्ध बीएनएस व धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बाजपुर क्षेत्र में भी ईएनए ;एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहलद्ध रखा होना बताया। अभियुक्त की निशानदेही पर थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान से 50-50 लीटर के कुल 31 प्लास्टिक के जरीकेनो में प्रत्येक में 50-50 लीटर ईएनए एवं पांच पीले रंग के कट्टों में नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले खाली पव्वे बरामद किये गये।