
काशीपुर। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग मचाते 21 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा वृहस्पतिवार को बड़ा अभियान चलाते हुए रामनगर रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर और लोक अवदूषण फैलाने पर कुल 21 व्यक्तियों को उनके वाहनों सहित हिरासत में लेकर उन्हें थाने लाकर उनके विरु( पुलिस अधिनियम के तहत चलानी कार्रवाई की गई तथा उक्त सभी की काउंसलिंग कर भविष्य में इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति न करने के संबंध में कड़ी हिदायत दी गई। शहर की आबोहवा खराब करने वाले तथा लोक अवदूषण फैलाने वाले व्यक्तियों के विरु( काशीपुर पुलिस का इवनिंग स्टॉर्म अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी व टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी व उनकी टीम शामिल रही।