भोपाल। राजधानी के शाहपुरा इलाके मे में शराब नहीं मिलने पर एक युवक ने सैनेटाइजर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के लक्ष्मी परिसर में परिवार के साथ रहने वाले 35 वर्षीय आशीष चैधरी पुत्र चेतराम ने बीते दिन जहरीला पदार्थ पी लिया था। बाद मे आशीष को उल्टियां होने पर परिजनों को पता चला कि उसने कुछ जहरीला पदार्थ पी लिया है। इसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आशीष शराब बहुत पीता था। कुछ दिनों से उसे शाराब नहीं मिल पा रही थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि शराब नहीं पीने पर उसने सेनेटाईजर पी लिया हो। पुलिस का कहना है कि आशीष की मौत क्या पीने से हुई है, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। इधर बीते दिन में छोला थाना क्षेत्र स्थित पुल पातरा के पास रेलवे पटरी पर मिली युवक की लाश की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक ट्रेन से ही गिरा है।