Aaj Ki Kiran

शमशानघाट प्रबंधक विकास शर्मा पर प्राण घातक हमला

Spread the love


काशीपुर। शमशान घाट प्रबंधक पर आज शाम शमशानघाट परिसर में ही पहले से घात लगाकर बैठेे कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। उनके शोर मचाने के बाद लोगों के एकट्ठा होने पर हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गये। विकास शर्मा को चोटें आई हैं। उनका मेडिकल कराया गया है तथा बड़ी संख्या में लोगों ने उनके साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंप दी है।
जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 4 बजे शमशान घाट प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ शमशान घाट पर  अन्य दिनों की भांति व्यवस्था देखने गये थे कि पीछे बाग वाली साइड में पहले से बैठे चार लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से प्राणघातक हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर शमशान पर रहने वाले कर्मचारी जब उनकी तरफ दौड़े तो वे चारांे लोग धमकी देते हुए ढेला पुल की साइड दीवार कूदकर भाग गये। लोगों को जैसे ही इसकी खबर लगी तो वह विकास शर्मा के साथ कोतवाली पहुंचे और उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपकर हमलावरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की। इस दौरान दीपक बाली, संदीप सहगल, प्रभात साहनी, आकाश गर्ग, गगन काम्बोज, सर्वेश शर्मा शशि, पूर्व प्रधान आनन्द कुमार, विकास अग्निहोत्री, जसपाल सिंह जस्सी, राजीव परनामी, राजीव सेतियां डम्पी, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, मुकेश चावला, जतिन नरूला, वासु शार्मा, राजकुमार यादव, मुकेश पाहवा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *