व्यक्तित्व विकास शिविर का विधिवत समापन

काशीपुर। ग्राम करनपुर में ग्रामीण व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार, निशांत सूर्या फाउंडेशन, संजय वशिष्ठ सूर्या फाउंडेशन, राजीव गुंबर मंडल अध्यक्ष भाजपा, ओंकार ग्राम प्रधान करनपुर, सचिन वाटला ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी, पंकज छावड़ा अध्यक्ष करनपुर इंटर कॉलेज, कश्मीर सिंह पन्नु प्रबंधक करनपुर स्कूल, रेखा तिवारी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। राज्य मंत्री ने कहा कि सभी बच्चों ने ग्रामीण व्यक्तित्व विकास शिविर मन लगाकर पूर्ण किया। आर्ट एंड क्राफ्ट, कबाड़ से जुगाड़, चित्रकला आदि कार्यक्रम किए। सूर्या फाउंडेशन ने ग्रामीण बच्चों के लिए इतना अच्छा कैंप आयोजित किया है उनका बहुत बहुत धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण व्यक्तित्व विकास शिविर के बच्चों, मेधावी छात्र 10 वी, 12 वी, के प्रथम द्वितीय बच्चों को सम्मानित किया गया। सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख हिमांशु ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में श्रीमान शिव रजवाड़े जोन इंचार्ज, सुनील कुमार, रणधीर सिंह, दीपक कुमार, प्रियांशु जोशी, दीपक कुमार, रोहित कुमार, अमनदीप कौर, संध्या कोहली, हेमा, प्रिया, अंशिका, कविता आदि लोग उपस्थित रहे।