काशीपुर। भाई के साथ रह रही वृद्वा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार मौहल्ला कानूनगोयान निवासी 54 वर्षीय संतोष वर्मा पत्नी स्व. नरेंद्र वर्मा की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी ज्योति वर्मा का मेरठ व छोटी बेटी मुस्कान का विवाह दिल्ली हो गया। महिला संतोष घर में अकेली थीं। संतोष के भाई सतीश वर्मा, सुशील वर्मा, अनिल वर्मा व संजीव वर्मा दिल्ली में रहते हैं। संतोष का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका बड़ा भाई सतीश उनकी देखभाल के लिये उनके साथ रह रहा था। शुक्रवार सायं संतोष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संतोष की बेटियों ने मामा व उसके बेटे पर संपत्ति के कारण उनकी हत्या किये जाने का आरोप लगाया। संतोष के भाई व उनके देवर ने मौत बीमारी से होने की बात कही है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारणों का पता चलेगा।