मेरठ । मेरठ जनपद के किठौर में चोरी का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने पर आरोपी ने दुकानदार को चोरी की गई जींस लौटाकर माफी मांग ली।
कस्बा स्थित मेन बाजार के खलील प्लाजा में नंगली किठौर निवासी मोहसिन की न्यू स्टाइल गारमेंट्स दुकान है। बताया कि मंगलवार को एक युवक जींस लेने पहुंचा। मौका पाकर उक्त ग्राहक ने एक जींस चुराकर बैग में रख ली। बाद में शक होने पर दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। उसमें युवक चोरी करते दिखाई दिया।
इसके बाद दुकानदार ने चोरी का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ ही घंटे बाद आरोपी युवक दुकान पहुंचा और जींस लौटा दी। एक पत्र में उसने वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की गुहार लगाई।

Работаем давно, всё стабильно и профессионально – https://vsoprovozhdenie1.ru/