देहरादून। कोरोना मरीज बढ़ने पर वीक एंड पर फिर सख्ती शुरू हो गई है। मसूरी जाने वाले पर्यटकों की चेकिंग की जाएगी। 72 घंटे की कोरोना जांच रिपोर्ट, मसूरी में होटल की बुकिंग दिखा पाने वालों को ही मसूरी जाने दिया जाएगा। दून में कोरोना मरीज बढ़े हैं।जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने पुलिस को लिखे पत्र में वीकएंड पर मसूरी जाने वाले लोगों की जांच करने और बाॅर्डर चेकपोस्ट पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। साथ ही भीड़ वाले एरिया में सोशल डिस्टेंस तोड़ने और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने को कहा है। एसएसपी ने बताया कि मसूरी जाने वालों की कुठालगेट और किमाड़ी मार्ग पर चेकिंग की जाएगी। वहीं आशारोड़ी समेत अन्य बाॅर्डर पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। बाहरी राज्यों के वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। बिना जांच कराए आने वालों को बाॅर्डर पर एंटीजन जांच कराने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

achievement direction guide – Supports setting priorities and planning actions to reach next-level success.