विशाल रक्तदान शिविर 24 को
काशीपुर। निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा ने बताया कि 24 अप्रैल का दिन ‘मानव एकता दिवस’ के रूप में निरंकारी मिशन में मनाया जाता है। इस बार 24 अप्रैल बुधवार के दिन काशीपुर में संत निरंकारी सत्संग भवन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें काशीपुर के अतिरिक्त बाजपुर, जसपुर, गढ़ीनेगी, थौनपुरी, हरीनगर, ढकिया, कुंडेश्वरी, भट्टा कालोनी, भीमनगर, परमानंदपुर, धमोरा टांडा, प्रतापपुर, पैगा, बसई इत्यादि आसपास से आए हुए भक्तजन भी इसमें शामिल होकर रक्तदान करेंगे।