Aaj Ki Kiran

विवेकानन्द विद्या मंदिर में किया मेधावियों को सम्मानित

Spread the love

विवेकानन्द विद्या मंदिर में किया मेधावियों को सम्मानित

विवेकानन्द विद्या मंदिर में किया मेधावियों को सम्मानित
विवेकानन्द विद्या मंदिर में किया मेधावियों को सम्मानित

काशीपुर। नारायण नगर स्थित विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलजे में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती निशा मानस, प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह मानस तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं आचार्यों की उपस्थिति में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रबन्धक मानवेन्द्र सिंह मानस ने कहा कि सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को जहां विद्यालय सम्मानित कर रहा है वहीं जिन बच्चों के अंक प्रतिशत कहीे कम है उन्हंे अधिक परिश्रम की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य अरविन्द राव ने कहा कि नियमित सम्बन्धित विषय का अभ्यास और सम्बन्धित विषयचार्य से अपने समस्या का जो बच्चे समाधान करते हैं, उन्हंे सफलता अवश्य मिलती है। हाईस्कूल में प्रथम कृष्णा खरवार, द्वितीय मुस्कान, शिवम कुमार तथा तृतीय स्थान कु. झलक तथा खुशी आर्या रहीं। वहीं इंटर विज्ञान वर्ग में प्रथम शनि, द्वितीय कु. दीक्षा पाल, तृतीय धीरज कुमार तथा वाणिज्य वर्ग में प्रथम कु. रिया, द्वितीय गुलाम ए मुस्तफा, तृतीय  विशाल बजेला एवं आर्ट्स में प्रथम क ु. चंचल, द्वितीय कुपायल तथा तृतीय कु. स्नेहा रहीं। सम्मान समारोह में समस्त छात्र-छात्राओं के अलावा विद्यालय स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *