विवेकानंद के पांच छात्रों ने जीते गोल्ड
पिथौरागढ़। हीरा देवी भट्ट विवेकानंद के पांच छात्रों ने विद्या भारती के तत्वाधान में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं। सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के सुल्तानाबाद में आयोजित हुई थी। जिसमें अंडर-14 बालक वर्ग में हिमांशु, अंडर-17 बालक वर्ग में अजय और विक्रम तथा बालिका वर्ग में रिया टोलिया और माही सयाना ने स्वर्ण पदक जीता है। ये सभी खिलाड़ी दिल्ली में होने वाली स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए चयनित हुए हैं। बताया कि सभी खिलाड़ी बॉक्सिंग कोच महिमा विश्वकर्मा से प्रशिक्षण ले रहे हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एनआरआई राज भट्ट, जोहार क्लब अध्यक्ष केदार मर्तोलिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, जगत मर्तोलिया, मनोज सयाना, गौरव पांगती, रवि बृजवाल, खुशाल धर्मशत्तू, गोकर्ण मर्तोलिया, कवींद्र बृजवाल सहित अन्य संगठनों ने खुशी व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।