बस्ती । वाल्टरगंज थानान्र्तगत बांसपार निवासी झिनकू की 25 वर्षीया पत्नी रीमा देवी घर के जेवर, गहना एवं 45 हजार नकदी लेकर पड़ोसी सूरज के साथ फरार हो गई है। मुम्बई से लौटकर जब उसका पति झिनकू घर आया तो पता चला कि पत्नी घर पर है ही नहीं, उसने ससुराल से लेकर रिश्ते नाते में खोजबीन किया। जब वह नहीं मिली तो घटना की वाल्टरगंज थाने पर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
झिनकू ने पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत करते हुये पत्नी और रूपये के बरामदगी एवं दोषी सूरज के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।