खटीमा। विवाह समारोह में शामिल होने आई देहरादून की दो महिलाओं के सूटकेस से चोर लाखों के जेवरात, मोबाइल व नगदी ले उडे। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
देहरादून की पुष्पा चंद व संतोष चंद सितारगंज रोड स्थित देवभूमि कॉलोनी में एक रिश्तेदार के पुत्र के विवाह समारोह में सम्मलित होने आई थी।सोमवार को अपना सामान सूटकेस लॉक कर बारात मे चली गई। बारात से वापस लौटे तो देखा कि सूटकेस का लॉक टूटा हुआ है। जिसमें से चोरों ने पुष्पा के सूटकेस से दो तोले का मंगलसूत्र मोबाइल व 12 हजार की नगदी एव संतोष के सूटकेस एक तोले कान का झुमका गायब कर लिया। जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।तुरंत पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने बताया कि चोरी की जांच पड़ताल की जा रही है।