काशीपुर। क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज ग्रामीण क्षेत्रों में 7 सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण पर 93 लाख रूपये की लागत आयेगी। श्री चीमा ने बताया कि उन्होंने आज निर्मित होने वाली सड़कों में ग्राम खरमासी से शिवांगी फैक्ट्री के सामने, रामनगर रोड से मनमोहन सिंह के घर की तरफ 200 मी. में सीसी मार्ग, ग्राम खरमासी से सीतारामपुर रोड से मंगल सिंह आदि के घरों तक 165 मी. टायल मार्ग, ग्राम लक्ष्मीपुरलच्छी में रामनगर रोड से पंचायत घर होते हुए हरी के घर तक 140 मी. टायल मार्ग, ग्राम गढ़ीइन्दरजीत में डीपीएस स्कूल के पास सम्पर्क मार्ग में जीतराम आदि की आबादी की तरफ 100 मी. खड़ंजा, ग्राम गढ़ीगंज में विजय के मकान से पूरन के मकान तक 150 सीसी रोड, ग्राम भोगपुर-काशीपुर में मुख्य मार्ग से गोविंद सिंह के मकान तक 110 मी. खडंजा एवं ग्राम धनौरी में चांदपुर मार्ग से प्रेम शर्मा के घर तक 220 मी. टायल मार्ग का शिलान्यास किया। श्री चीमा ने बताया कि सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख अर्जुन कश्यप, ग्राम प्रधान खरमासी रंजीत कौर, लक्ष्मीपुरलच्छी आमनीत कौर, गढ़ीइन्दरजीत बीनू कौर, धनौरी मनदीप कौर, जिला पंचायत सदस्य विपिन कुमार सहित भाजपा नेता धर्मवीर चैधरी, जसवीर सिंह, गुरबख्श बग्गा आदि मौजूद थे।