अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री ,पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा विधायक नवाब जान खा के नेतृव में धूमधाम से मनाया गया । मुलायम सिंह यादव जन्मदिन के केक काट कर एक दूसरे को बधाई दी । विधायक ने कहा कि नेताजी ने हमेशा किसानों दबे कुचले,मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ी है । आज हमें नेताजी के जन्म दिन पर संकल्प लेना है, कि उनके जीवन के संघर्ष को याद कर उनके अधूरे सपनो को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृव में पूरा करना है, क्योंकि अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के पद चिन्हों पर चल रहे है । पार्टी मजबूत करने में लगे हुये है उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2022 के विधानसभा चुनाव में जुट कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है । विधानसभा अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर नौजवानों में जिस तरफ जोश व उत्साह देखने को मिला है । उससे साफ लगता है, कि समाजवादी पार्टी परिवर्तन की राजनीति कर रही है ।ओर आप लोग को भी परिवर्तन की राजनीति को कामयाब बनाएं उन्होंने कहा कि हम जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्ष से आंदोलन कर रहे किसानों की मांग को पूरा करते हुए तीन कृषि कानूनों को रद तो कर दिया, लेकिन इसके साथ ही किसानों की जायज अन्य मांगों का भी समाधान जरूरी है, ताकि किसान संतुष्ट होकर अपने-अपने घरों में वापस लौट कर अपने कार्यों में पूरी तरह फिर से जुट सकें ।