विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सीएम विवेकाधीन कोष से बांटे 75 हजार के चेक
काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त चार चेकों का वितरण किया। विधायक चीमा ने गिन्नीखेड़ा निवासी जसवीर कौर और खड़कपुर देवीपुरा निवासी सीमा को 25-25 हजार रुपये के चेक वितरित किए। वहीं बेटी की शादी के लिए कटरा मलियान निवासी राम अवतार को 10 हजार और प्रभु विहार कालोनी निवासी सुरेश सिंह को 15 हजार रुपये का चेक दिया। विधायक चीमा ने कहा कि जरूरतमंद परिवार को आर्थिक तंगी के चलते जो भी सहारा मिल जाए, उससे उसे राहत मिलती है। वह आगे भी जरूरतमंद लोगों को सीएम राहत कोष से सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।