Aaj Ki Kiran

विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान परेशान

Spread the love

किसान के खेत पर नलकूप के लिए ने विद्युत लाइन खींची ने ट्रांसफार्मर लगा ने विद्युत आपूर्ति जारी की
कूट रचित ढंग से विद्युत कनेक्शन जारी कर
1 लाख नो हजार रुपए का बिल भेजा

उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार
अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के मामले आए दिन प्रचलित होते रहते हैं । जिसके चलते बिना लाइन खींचे 4 साल बाद बोरिंग चालू दिखाते हुए विद्युत विभाग ने 1 लाख नो हजार रुपए का बिल भेज दिया । इतना ही नहीं विद्युत विभाग ने अपने कागजों में कनेक्शन काटकर चोरी से बोरिंग चलाने का भी परवाना भेज दिया । जिससे किसान परेशान हो गया । मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव खवाजपुर धनतला निवासी खूबी सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह का है । किसान ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि वर्ष 2016 विद्युत ठेकेदार के माध्यम से खेत पर बोरिंग के लिए नलकूप कनेक्शन का आवेदन किया था । जिसकी फीस आदि भी सब कुछ जमा की थी इसी दौरान उसके पुत्र उमेश यादव बेटी सोनी यादव मैं पत्नी शांति देवी की क्रम वाइज मृत्यु हो गई । अत्यधिक परेशानी के कारण प्रार्थी अपने कनेक्शन का सामान सामग्री भंडार केंद्र से नहीं उठा पाया वर्ष 2020 के पहले सप्ताह में विद्युत वितरण खंड तृतीय मुरादाबाद से एक जुर्माना नोट्स प्राप्त हुआ जिसमें 1 लाख 9 हजार 654 विद्युत कर दिखाया गया जिसमें 41 हजार 449 रुपए का बकाया बिल पे लगभग 68 हजार रुपे का विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने के बाद लाइन जोड़कर मोटर चलाने का जुर्माना सम्मिलित है । जबकि आज तक विभाग द्वारा मैं तो तार खंभे बे कोई सामान उठाया गया और नहीं लाइन खींची गई इसके बावजूद भी विद्युत विभाग ने फर्जी तरीके से कागजों में बड़ी साजिद के चलते कनेक्शन चालू कर दिया यहां तक की विद्युत लाइन से तार जोड़कर मोटर चलाने की एफआइआर भी दर्ज करा दी और उसके बाद आरसीबी जारी करा दी । प्रार्थी में विद्युत विभाग के अधिकारियों के डेढ़ वर्ष से शिकायती पत्र देकर न्याय उचित कार्यवाही की मांग की लेकिन नतीजा जीरो ही साबित हुआ । जबकि वर्ष 2021 को अधिशासी अभियंता द्वारा स्पष्ट लेटर जारी किया गया है कि किसी भी प्रकार की कोई सामग्री नहीं दी गई है । प्रार्थी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष रुप से जांच करा कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *