काशीपुर। कुण्डेश्वरी रोड स्थित श्री गुरू नानक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में उप संभागीय परिवहन अधिकारी एके झा व पत्रकार एके पांडे द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी। छात्र-छात्राओं को बताया कि यातायात के नियम व सड़क पर वाहन चलाने के समय होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव हेतु जानकारियां दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य बीके मल्लिक द्वारा अतिथियों का स्वागत किया व विद्यार्थियों को यातायात संबंधी सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी व ट्रैफिक नियमोें का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।