-गुड़िया परिवार ने दिया मेयर को ज्ञापन
काशीपुर। विकास पुरूष स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा नगर क्षेत्र में लगाये जाने की मांग को लेकर गुड़िया परिवार ने आज महापौर को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि काशीपुर और सम्पूर्ण उत्तखण्ड व उत्तर प्रदेश के सर्वागींण विकास में पं. नारायण दत्त तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि अधिकांश विकास उन्हीं के द्वारा किया गया है। जिस कारण वह पूरे भारत में विकास पुरूष के नाम से विख्यात हुए। लेकिन इस सबके बावजूद भी इतने विकास कार्यो के फलस्वरूप उनके जाने के चार वर्ष बाद भी क्षेत्र में उनके नाम पर किसी सरकारी संस्थान अथवा उनकी प्रतिमा को लगाने के विषय में नहीं सोचा गया, जो एक बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि विकास पुरूष पं. नारायण दत्त तिवारी को श्र(ांजलि स्वरूप उनकी एक प्रतिमा नगर के किसी भी मुख्य चौराहे पर लगायी जाये। उन्होंने कहा कि अगर उनकी किसी भी चौराहे पर प्रतिमा लगी तो उनके द्वारा किये गये अनगिनत विकास कार्यो की तुलना में उनके प्रति हम सभी नगरवासियों की छोटी सी श्र(ांजलि होगी। ज्ञापन देने वालों में विमला गुड़िया, विमल गुड़िया, सुशील गुड़िया, संतोष गुड़िया, राजरानी गुड़िया, कल्पना गुड़िया, निशित गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मंजु गुड़िया, विकल्प गुड़िया, शुभम गुड़िया, यथार्थ आत्रेय आदि गुड़िया परिवार के लोग शामिल थे।