वार्षिक खेल सप्ताह की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय कुंडेश्वरी में चल रहे वार्षिक खेल सप्ताह की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी अध्यक्ष उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ उत्तराखंड व विशिष्ट अतिथि चेतन अरोरा एकेडमिक डायरेक्टर साईं पब्लिक स्कूल काशीपुर, प्रदीप सपरा प्रधानाचार्य छावनी चिल्ड्रन स्कूल काशीपुर थे।
साप्ताहिक खेल कूद प्रतियोगिता में विद्यालय द्वारा निर्धारित अलग-अलग हाउस के बालक व बालिका वर्ग ने प्रतिभाग किया, जिसमें 100, 200, 400, 800 मीटर रेस, रिले रेस, शॉट पुट, भाला फ़ेंक, गोला फेक, लंबी कूद, ऊंची कूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चारों हाउस ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अमलताश हाउस का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा, उन्हें हाउस बोर्ड ट्रॉफी व स्पोर्ट्स चैंपियनशिप ट्रॉफी व कचनार हाउस को एकेडमिक ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा विजयी टीमों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही टीम के कोच सुमित बिष्ट, भूपेंद्र सिंह, गीता भारद्वाज, दीपेंद्र सिंह को बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, सचिव अनुराग कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल, राजेंद्र फर्तयाल, नेहा पंत, काजिम रिजवी, तंजीम खान, निशा शर्मा, अनीता तिवारी, निधि गुप्ता, शुभांगी गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। संचालन श्रीमती पूनम अरोरा ने किया।