Aaj Ki Kiran

वर्तमान समय में जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है: राज्यपाल

Spread the love

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ;से निद्ध ने शनिवार को राजभवन में वर्षा जल संरक्षण प्रणाली के कार्यों का लोकार्पण किया। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान समय में जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। वर्षा के जल को संरक्षित कर उसे पुनः उपयोग में लाया जाना बहुत जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि यहां हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पानी की बचत करें, जिससे आने वाले समय में पानी की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि राजभवन और आसपास के क्षेत्र में अधिक मात्रा में बारिश होती है और वह पानी बहकर चला जाता था। जल संरक्षण के लिए बनाए गए टैंक के निर्माण से अब उस पानी को स्टोर किया जा सकेगा। मालूम हो कि राजभवन में वर्षा जल संग्रहण प्रणाली के तहत 200 किलो लीटर क्षमता के टैंक का निर्माण किया गया है। इसमें प्रतिवर्ष 21.78 लाख लीटर वर्षा जल उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि इससे हर साल 8.40 लाख लीटर वर्षा जल भूगर्भीय जल स्तर में वृ(ि होगी। बाकी 13.38 लाख लीटर वर्षा जल का उपयोग सामान्य कार्यों में उपयोग में लाया जाएगा। इस अवसर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, अपर सचिव पेयजल कर्मेन्द्र सिंह, सीजीएम- जल संस्थान नीलिमा गर्ग, जीएम आरके रोहेला, अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *