कानपुर। काकादेव में वर्चस्व की लड़ाई में आरोपियों ने युवक को पीटने के बाद उसके पैर में गोली मार दी। उसके दोस्त का हाथ तोड़ दिया। दोनों को घटना स्थल पर छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। शास्त्री नगर निवासी दीपक (28) गुमटी स्थित कपड़ा की दुकान पर काम करता है। रविवार रात वह अपने मुहल्ला निवासी दोस्त अजय पाल (26) के साथ मतैया पुरवा निवासी एक दोस्त से मिलने गए थे। लौटते वक्त रास्ते में इलाके का दबंग अमित राजपूत अपने साथियों संग मिल गया। नशेबाजी करते हुए गाली गलौज की। विरोध पर दोनों को जमकर पीटा। दीपक जान बच कर भागा तो उसपर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली उसके पैर में लगने से वहीं गिर गया। काकादेव पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में नशेबाजी को लेकर विवाद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।