अनिल शर्मा
, ठाकुरद्वारा (मुरादावाद )
वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत वन क्षेत्र अधिकारी के कार्यालय पर कुश्ती का आयोजन किया गया l डिप्टी रेंजर एम पी सिंह ने वन्यजीवों के संरक्षण संबंधी विस्तार चर्चा की | कहां की बन्यजीव मानव को देखकर अधिक डरते है | वन्यजीव हमेशा अपने को खतरा महसूस करते हुए हमलावर हो जाते हैं | इस स्थिति में थोड़ी सी सावधानी की आवश्यकता है Iकार्यक्रम में
वन दरोगा कपिल कुमार ,वन दरोगा बिक कांडपाल , मदन सिंह, नरेश सिंह गणेश राम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया |ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया I