काशीपुर। वन विभाग की टीम ने आज छापा मारकर अवैध खनन का बड़ा मामला पकड़ा। इस मामले में करीब आधा स्टोन क्रेशरों की भी भूमिका सामने आने के बाद वन विभाग ने स्टोन क्रेशरों के खनिज भंडारण की जाँच के लिए खान अधिकारी को पत्र लिखा भेजा है। जानकारी के मुताबिक तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने आज तड़के रामनगर रोड व कुण्डेश्वरी क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर छापा मारकर रेत, बजरी से भरे करीब 10 वाहनों को पकड़ा। इनमें से 7 वाहनों में 50 क्विंटल खनिज रॉयल्टी में अंकित था जबकि वाहनों में आठ गुना अधिक खनिज भरा हुआ पाया गया। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत शाही के मुताबिक उक्त वाहन रामनगर रोड व कुण्डेश्वरी क्षेत्र में स्थापित स्टोन क्रेशरों से उपखनिज का अभिवहन कर रहे थे।