वन अधिकारियों की टीम भावना, अनुशासन और फिटनेस सराहनीय: राज्यपाल

देहरादून। 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज, देहरादून में भव्य समापन आयोजित हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ;से निद्ध ने देश भर से आए सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस प्रतियोगिता में देश भर के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश और संस्थान की 42 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, सर्वाधिक पदक जीतकर ओवर ऑल चैपियंन बना, जबकि केरल द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड छठें स्थान पर रहा साथ ही उत्तराखण्ड उद्घाटन समारोह की परेड मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर रहा। महिला बेस्ट एथलेटिक्स में भी उत्तराखण्ड की ज्योति जोशी ने खिताब जीता। राज्यपाल ने सभी विजेता और प्रतिभागी टीमों को बधाई दी। उन्होंने देशभर से आई 42 टीमों और 3380 प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ऊर्जा, अनुशासन, टीम वर्क और समर्पण की मिसाल है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए उत्तराखण्ड का चयन प्रदेश के लिए गर्व की बात है। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की पवित्र धरती, अपनी जैव-विविधता, हिमालयी प्राकृतिक संपदा और पर्यावरणीय धरोहर के कारण देशभर के प्रकृति एवं खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा का केंद्र रही है। उन्होंने कहा कि वन अधिकारी कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य करते हैं, ऐसे में फिटनेस, धैर्य और मानसिक सुदृढ़ता अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह खेल महोत्सव न केवल शारीरिक क्षमता का मंच है, बल्कि सौहार्द, सहयोग, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करने का अवसर भी है। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारम्भ किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का उल्लेख करते हुए कहा कि फिटनेस व्यक्तिगत लक्ष्य भर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है। वन अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी फिट इंडिया की भावना को और सशक्त बनाती है। वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा समस्त वन कर्मियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं उत्तराखण्ड के सभी पदक विजेताओं को पृथक से सम्मानित करने की घोषणा की। अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता-2025 के नोडल अधिकारी, पी0 के0 पात्रो द्वारा खेल की रिपोर्ट मुख्य अतिथि को प्रस्तुत की और धन्यवाद ज्ञापन दिया। प्रमुख सचिव, वन उत्तराखण्ड आर के सुधांशु द्वारा 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता-2025 आयोजन की सराहना करते हुए और प्रतिभागियों का धन्यवाद देते हुए ‘‘खेल वन’’ जैसी अभिनव पहल का उल्लेख किया गया, जिसमें पदक विजेताओं के नाम पर लगभग 1500 पौधे लगाए जाने पर समस्त वन परिवार को हार्दिक बधाई दी।
