लोड टेस्टिंग के बंद किया गया पांच दिन पूर्व शुरू किया गया आरओबी
काशीपुर। भाजपा नेताओं द्वारा पांच दिन पूर्व दोपहिया व तीनपहिया वाहनों के लिए खोले गये आरओबी को आज एक बार फिर से लोड टेस्टिंग के लिए एनएच अधिकारियों के निर्देश पर बंद कर दिया गया और इस पर लोड टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है।
बताते चलें कि विगत 15 अप्रैल को विधायक, पूर्व विधायक व कुछ भाजपा नेताओं के द्वारा बेरिकेटिंग को हटाकर इस आरओबी को खोल दिया गया था और इस पर बाइकें व कारों का आवागमन शुरू हो गया था, लेकिन बाद में कारांे को भी इस पर बंद कर दिया गया और केवल दोपहिया व तिपहिया वाहन ही इस पर चल रहे थे। शनिवार को प्रातः के समय एनएच अधिकारियों व दीपक बिल्डर के अजय शर्मा की मौजूदगी में आरओबी को पुनः वेरीकेटिंग कर बंद कर दिया गया है। दीपक बिल्डर की ओर से अजय शर्मा द्वारा बताया गया कि आरओबी का 36 घंटे का लोड टेस्टिंग होना है, जो कि आज से शुरू कर दिया गया है। इसके बाद एनएच के अधिकारी इस पर निर्णय लेंगे कि इसको कब खोला जाये। उन्होंने बताया कि निर्देश मिलने के बाद जल्द ही इसको आमजन के लिए खोल दिया जायेगा।