
काशीपुर। लायंस क्वेस्ट की शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 6 व 7 जनवरी को शिवालिक होली माउंट अकादमी में किया गया था। इस शैक्षणिक सत्र से लायंस क्वेस्ट प्रोग्राम की कक्षाएं शिवालिक होली माउंट अकादमी में समस्त छात्रों के लिए संचालित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में एक और कड़ी जोड़ते हुए अब कृष्णा पब्लिक कॉलेजिएट में भी लायंस क्वेस्ट प्रोग्राम बुधवार को आयोजित किया गया। एक क्लब, एक स्कूल की भावना को अंगीकृत करते हुए लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने इसमें प्रतिभाग किया। कृष्णा पब्लिक कॉलेजिएट में लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्वेस्ट की पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराई गई और कक्षाओं का औपचारिक आरंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. निधि नागर, संदीप सहगल, क्लब अध्यक्ष अनुराग सोलंकी, सचिव गौतम मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल व डॉ. मोनिका मेहरोत्रा ने किया। डॉ. निधि ने बच्चों को सेल्फ अवेयरनेस, सेल्फ मैनेजमेंट विषय पर जानकारी दी। बच्चों को लायंस क्वेस्ट इंटरनेशनल पुस्तक का वितरण किया। सचिव गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी सामाजिक कार्यों में महती भूमिका निभाता है। इस अवसर पर चैयरमैन डॉ. अनिल कुमार सक्सेना, प्रधानाचार्य वरुण मोहन आदि थे।
