काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी की टीम ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पांच स्कूलों में पौधारोपण कर स्कूल के छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर गांव एवं सोसाइटी में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की अपील की।
लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के साथ लायंस क्लब काशीपुर सिटी की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढ़किया नंबर1, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंडेश्वरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे, राजकीय मॉडर्न इंटर कॉलेज बांसखेड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिन्नी खेड़ा में अमरुद, नीम, आंवला, नीबू आदि के पौधे लगाए। इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप मे वन क्षेत्रधिकारी काशीपुर रेंज ललित कुमार थे। इस मौके पर पांचों विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार साहू, मो. फहीम खान, सविता चौहान, शैलेश कुमार एवं इशा रानी के अलावा सभी विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थीं। लायंस क्लब काशीपुर सिटी की टीम में अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव हरिओम तोमर कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, स्वतंत्र मेहरोत्रा, समर पाल सिंह ग्रेवाल, सतविंदर सिंह, जगतार सिंह ढिल्लो, शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट आदि शामिल थे।