काशीपुर। घर की छत पर लगे जाल का ताला तोड़कर लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि मौहल्ला पक्काकोट में बड़े गुरूद्वारा के निकट रहने वाला सब्जी विक्रेता घनश्याम सिंह पुत्र रामनाथ बुधवार को सपरिवार एक विवाह समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गया था। अगली सुबह पड़ोसी द्वारा उसे सूचना मिली कि घर की छत पर लगे जाल का ताला टूटा है। वह घर पहुंचा तो ताला टूटा मिला। साथ ही घर का सारा सामान तितर-बितर था। घनश्याम ने बताया कि चोर सोने व चांदी के कीमती जेवरात, पीतल व तांबे के बर्तन, 50 हजार की नकदी आदि चोरी कर ले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 380, 457 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आज कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा करीब पांच दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, साथ ही पुराने चोरों से भी मालूमात की। अहम सुराग हाथ लगने पर बीते रोज मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा निवासी मौहम्मद सलमान पुत्र रियाजुल हुसैन को गिरफ्तार कर चोरी किया गया अधिकांश माल बरामद कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मौहम्मद सलमान का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ एनडीपीएस और आम्र्स एक्ट समेत करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र परिहार, दीपक जोशी, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, दीपक कठैत एसओजी, एसपीओ राहुल व माजिद शामिल थे।