लड़की ने भेदभाव से परेशान होकर खाने में मिलाया था जहर, चार की मौत

Spread the love

 
कनाटक। दावनगरे मे एक लड़की ने भेदभाव से परेशान होकर अपने पूरे परिवार कोे खाने में जहर मिलाकर खिला दिया। जिसमें उसके माता-पिता, छोटी बहन और दादी की मौत हो गई जबकि उसके बड़े भाई की जान बच गई। मामला जुलाई का है लेकिन शनिवार को फाॅरेंसिक रिपोर्ट आने पर खुलासा हुआ कि परिवार की मौत खाने में मिल जहर से हुई जिसे 17 साल की युवा लड़की ने बनाया था। पुलिस ने बताया कि लड़की को पढ़ाई न करने के लिए पीटा जाता  और काम करने के लिए खेतों में भेजा जाता था। उसे लगने लगा था कि उसके घरवाले उसके साथ दुव्यर्वहार करते है। लड़की ने 12 जुलाई की रात को खान में जहर मिलाकर अपने घरवालों को खिला दिया। जिससे  दादी, पिता और मां, 16 साल की एक बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। हालांकि भाई की जान बच गई।  पुलिस ने बताया कि लड़की को लगता था कि उसे नानी के घर पर ज्यादा प्यार मिलता था और उसके मां-बाप उसके भाई-बहन को ज्यादा प्यार करते थे। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके घरवाले उसे हर रोज डांटते थे और पीटते थे। काम करने के लिए उसे खेतों में भेजते थे। पुलिस ने बताया कि जब वह अपने मां-बाप के घर आई तो आठवीं क्लास में उसका दाखिला कराया गया, लेकिन वह अच्छे से नहीं पढ़ रही थी जिसको लेकर हर रोज झगड़ा होता था। अपने मां-बाप के व्यवहार से परेशान होकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello