Aaj Ki Kiran

लखनऊ में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर भरी हुंकार

Spread the love


अनिल शर्मा

लखनऊ। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा जिला कमेटी मुरादाबाद का जत्था लखनऊ के इको गार्डन में विशाल किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए पहुंचा और किसानों की मांगों को बुलंद किया।
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कॉमरेड धर्मपाल सिंह विशाल पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त किसानों ने जिस प्रकार से अपनी कमर कस कर 13 महीने दिल्ली की सीमाओं पर अपना आंदोलन चलाया और किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को घुटने टेक कर वापस लेने पड़े। उसी तरीके से अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों से किए हुए समझौतों को पूरा नहीं करती है तो किसान और मजदूर आंदोलन के लिए अपनी कमर कस कर तैयार हो जाए क्योंकि अपने अधिकार मांगने से नहीं मिलते बल्कि अपने अधिकारों को ताकत से लड़कर छीनना होगा तभी किसान और मजदूर को अपनी मेहनत का फल मिल पाएगा आज किसान मजदूर से जीवन की जरूरी चीजें भी चिमटी जा रही है | और कहा किस सरकार किसानों के निजी नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली देना सुनिश्चित करें । तथा 300 यूनिट बिजली घरेलू खपत के लिए मुफ्त दी जाऐ I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *