बरेली। संदिग्ध हालत में बिल्सा रोड किनारे झांड़ियों में लकड़ी कारोबारी का शव पड़ा मिला। वह किसी का रात में फोन कॉल आने पर ही घर से निकला था। पुलिस ने एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज शव बरेली भेज दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने शव चौराहा पर रखकर जाम लगा हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सपा नेता के समझाने पर प्रदर्शन समाप्त कर दिया। परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को थाने में तहरीर दे दी। मोहल्ला अगवाड़ा निवासी महफूज आलम लकड़ी कारोबारी हैं। वह घर में सो रहे थे। सोमवार रात में एक बजे उनके मोबाइल पर किसी ने कॉल की। उसके बाद वह घर से बाहर चले गए। रात 2 बजे परिजनों को महफूज आलम (28) का शव और उनकी बाइक गांव बिल्सा के पास शीशगढ़ धनेटा रोड किनारे झांड़ियों को पड़े होने की सूचना पुलिस ने दी। परिजन मौके पर पहुंच गए। रात में ही शव को पंचनामा भर कर बरेली भेज दिया। मृतक के छोटे भाई शहेरे आलम से तहरीर लेकर पुलिस ने एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस कार्रवाई से परिजनो मे आक्रोश है। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोपहर में शव परिजनों को सौंप दिया।
